Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Seva Bharati honoured toppers in Agra #agra
आगरालीक्स आगरा में टॉप करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. सेवा आगरा व महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा इंटरमीडिएट में मंडल में टॉप करने वाली यूपी, आईएसई व सीबीएसई बोर्ड की उन बेटियों का सम्मानित किया गया, जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि शहर का भी नाम बढ़ाया है। बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक देश एक शिक्षा प्रणाली की बात का भी समर्थन किया। यूपी बोर्ड की विश्वेन्द्री चौहान, सीबीएसई बोर्ड की अदिती गुप्ता, आईएससी बोर्ड की निशा प्रकाश को स्मृति चिह व
सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने कहा कि टॉपर बेटियों का सम्मान करने का उद्देश्य उन्हें उच्च शिक्षा के लिए व अन्य बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। सम्मान न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाता है बल्कि औग आगे बढ़ने का हौंसला भी देता है। बताया कि सेवा आगरा पिछले 10 वर्षों से यह बेटियों के सम्ममान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सेवा आगरा की संस्थापिका सुमन गोयल ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो हर परिस्थिति में सहायक होता है। बेटियां नौकरी करें सिर्फ इसलिए उन्हें शिक्षित होना जरूरी नहीं, घर को सुचारू रूप से चलाने में भी शिक्षा का विशेष योगदान है। महाकाली ट्रस्ट धर्मार्थ के प्रबंधक मनमोहन चावला ने आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए बेटियों का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित किए बिना हम परिवार को संस्कारित करने और देश के आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं कर सकते। इस अवसर पर मुख्य रूप से रविकान्त चावला, डॉ. किशोर अग्रवाल, डॉ. गुर प्रसाद, डॉ. चांदनी गौड़, स्वाति मिश्रा आदि उपस्थित थीं।