आगरालीक्स…संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के के एसी कोच से एनआरआई यात्री का बैग किया चोरी. बैग में था 20 लाख का माल. चोरी का तरीका जानकर पुलिस भी हो गई हैरान. 7 चोर अरेस्ट
मथुरा जीआरपी ने आज ट्रेनों के अंदर चोरी करने वाले सात चोरों को अरेस्ट किया है. ये चोर कोई आम चोरी नहीं करते थे बल्कि एसी कोच के अंदर सफर करने वाले यात्रियों का सामान चोरी किया करते थे. इन चोरों ने संपर्क क्रांति में सफर कर रही एक एनआरआई यात्री का बैग पार किया था. बैग में 20 लाख रुपये का माल था.
जानिए क्या है मामला
जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्री अलंका तामिया झांसी की रहने वाली हैं और वर्तमान में वाशिंगटन डीसी, यूएसए में रहती हैं. 21 दिसंबर 2024 को अलंका निजामुद्दीन से मथुरा की ओर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से आ रही थीं. इन्होंने एसी कोच में अपना टिकट लिया था. रात को इनका एक बैग चोरी हो गया. बैग में सोना, चांदी के जवेरात व मोबाइल सहित करीब 20 लाख रुपये का माल था. जानकारी पर जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने टीम गठित की. पुलिस ने सात चोरों मुकुश पुत्र बलवंत, विनोद पुत्र धर्मवीर, विनोद पुत्र बनी सिंह, अनिल पुत्र राजवीर, आशीष पुत्र रनधीर सिंह, अनिल पुत्र भलेराम और अजीत पुत्र शंकर लाल को अरेस्ट किया है.
बिना टिकट करते थे सफर
पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया कि एसी कोच में हम लोग ऐसे यात्रियों की तलश करते थे जिसके पास कई सामान हो. इसके बाद सभी दोस्त बिना टिकट लिए कोच में चढ़ जाते थे और टीटी से टिकट बनवा लेते थे इसके बाद सभी लोग चोरी सामान करने की रणनीति बनाते थे और यात्रियों के सोने के बिाद उनका सामान चोरी करके अगले स्टेशन पर उतर जाते थे.