आगरालीक्स…रेलवे स्टेशन से सात माह के बच्चे की चोरी. मां के पास सो रहा था बच्चा तभी एक चोर उसे उठाकर ले गया.सीसीटीवी में दिखा चोर…..
मथुरा जंक्शन से सात माह के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. बच्चा अपनी मां के साथ प्लेटफार्म पर सो रहा था, तभी चोर आया और उसे उठाकर ले गया. जीआरपी की टीमें सीसीटीवी के जरिए बच्चे की तलाश में और चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इसमें लिए अलीगढ़ व हाथरस में भी तलाश की जा रही है.
ये है मामला
मामला मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का है. राधा पत्नी करण निवासी परखम मंगलवार शाम को करीब छह बजे अपने सात माह के बच्चे संजय, मां सविता, भाई मंगल व भाई जमुना के साथ मथुरा आई थी. वह प्लेटफार्म नंबर 8 व 9 पर अपने परिजनेां व बच्चेे साथ सो रही थी. बुधवार अलसुबह एक चोर आया और उसके बच्चे को उठाकर ले गया. सीसीटीवी में वारदात दिखाई दी है. संदिग्ध बच्चे को लेकर धौली प्याऊ की ओर जाता दिख रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी में चेक किए तो एक होटल के सीसीटीवी में भी संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दिया है. संभावना जताई जा रही है कि वह उसे हाथरस या अलीगढ़ ले गया है. जीारपी ने संदिग्ध का फोटो जारी कर दिया है.