आगरालीक्स…आगरा रीजन में लगातार दूसरे दिन फ्लाईओवर से गिरकर मौत. आज बाइक से सात साल की बच्ची 25 फीट नीचे गिरी. दो मौत
आगरा रीजन में लगातार दूसरे दिन फ्लाईओवर से गिरकर मौत् का मामला सामने आया है. मंगलवार को आगरा में जहां अरतौनी के पास बाइक सवार युवक की रैलिंग से टकराकर नीचे गिरने से मौत् हो गई थी, वहीं आज मैनपुरी में सात साल की बच्ची की फ्लाईओवर से नीचे गिरकर मौत हो गई. वह बाइक पर सवार थी. बाइक अनियंत्रित होकर रैलिंग से टकरा गई जिससे बच्ची उछलकर 25 फीट नीचे गिर गई. बच्ची की मौेके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में घायल बच्ची की मौसी की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
एटा के कोतवाली देहात के गांव सिरावं में रहने वाली मीना देवी अपनी सात साल की बेटी प्राची के साथ मैनपुरी के थाना बिछवां के गांव मरहरी स्थित मायके में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. बुधवार दोपहर को मीना अपनी बेटी प्राची, बहन ममता और ममता के बेटे योगेंद्र निवासी गांव गिरौरा एटा के साथ बाइक से वापस आ रही थी. कुरावली थाना क्षेत्र के गांव फतेहजंगपुर के पास फ्लाईओवर पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से बुरी तरह से जा टकराई. टक्कर लगने के बाद सात साल की प्राची उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ममता भी बुरी तरह से घायल हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ममता को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. मीना देवी और योगेंद्र भी घायल हुए हैं, जो कि जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने प्राची व ममता के शवों का पोस्टमार्टम कराया है.