आगरालीक्स…… आगरा में लिंग निर्धारण कर कन्या भ्रूण हत्या कराने वाले रैकेट का पर्दापफाश हुआ है। यह रैकेट राजस्थान और हरियाणा की महिलाओं का आगरा के अल्टासाउंड सेंटर में लिंग निर्धारण कराता था। इसके बाद हॉस्पिटल में कन्या भ्रूण हत्या कराई जाती थी। इसके लिए 15 से 20 हजार रुपये लिए जाते थे। इस मामले में शाहगंज पुलिस ने विक्रम निवासी फतेहपुर सीकरी और विष्णु निवासी कागरौल को पकडा है। इनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिससे यह पता चल सके कि किस अल्टासाउंड सेंटर में लिंग निर्धारण और इसके बाद कहां कहां कन्या भ्रूण हत्या की जाती थी। ये युवक कोठी मीना बाजार स्थित पूर्व सीएमओ के अवैध अल्ट्रसाउड सेंटर से पकडे गए हैं. आईएमए के पदाधिकारी और संजय प्लेस एरिया के डा का भी नाम आ रहा है.
Leave a comment