
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थगित प्री पीसीएस की परीक्षा रविवार को सुबह 9 30 बजे से कडी सुरक्षा के बीच हुई। परीक्षा में बहुत कम परीक्षार्थी शामिल हुए। सुबह 11 30 पर पेपर देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पहले हुए पेपर से यह पेपर टपफ था, यही नहीं पेपर लीक होने और यूपीपीसीएस में पैसे से हो रहे सलेक्शन के चलते अधिकांश परीक्षार्थियों ने पेपर छोड दिया।
Leave a comment