आगरालीक्स… (Agra News 15th November)आगरा में युवती की मौत के बाद बवाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष और क्षेत्रीय मंत्री पर डकैती का मुकदमा।
आगरा में शुक्रवार को चिल्ली पाड़ा निवासी वर्षा रघुवंशी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी, वर्षा के भाई दुष्यंत के साथ चिल्लीपाड़ा पहुंचे भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित और क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत वहां पहुंच गए, इसके बाद जमकर बवाल हुआ। पथराव और फायरिंग की गई, दो दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई। इस मामले में दुष्यंत की तहरीर पर वर्षा के पति फईम सहित पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया, फईम उसके पिता और भाई को जेल भेज दिया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा
इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो पर दुाकनों में तोड़फोड़ करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित और क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत के खिलाफ डकैती की धार में मुकदमा दर्ज किया गया है, सीसीटीवी में दिखाई दे रहे बवाल करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।