आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ शाहजहां का 367वां उर्स. खोली गई तहखाने में मौजूद शाहजहां व मुमताज की असली कब्र. पर्यटकों ने निशुल्क किया ताजमहल का दीदार.
1 मार्च तक चलेगा उर्स
मुगल शहंशाह शाहजहां का 367 वां उर्स ताजमहल में रविवार 27 फरवरी से शुरू हो गया. यह उर्स 1 मार्च तक मनाया जाएगा. उर्स के शुरू होने के साथ ही तीन दिनों के लए ताजमहल के तहखाना में स्थित मुगल शहंशाह शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को खोला गया. दोपहर दो बजे असली कब्रों पर गुस्ल की रस्म हुई. अजान हुई और फातिहा पढ़ा गया. कब्रों पर फूलों की चादर भी चढ़ाई गई.

दोपहर दो बजे से पर्यटकों के लिए ताज में फ्री रही एंट्री
उर्स के साथ ही पर्यटकों के लिए ताजमहल में एंट्री फ्री हो गई. रविवार दो बजे से ताजमहल में जाने वाले सभी पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश कराया गया. सोमवार को भी दोपहर दो बजे के ताजमहल में एंट्री फ्री रहेगी जबकि मंगलवार को पूरा समय ताजमहल का दीदार पर्यटक फ्री में कर सकेंगे