नईदिल्लीलीक्स(09th October 2021)… अब शाहरूख खान का ड्राइवर नारकोटिक्स ब्यूरो के चंगुल में.
क्रूज पर रेव पार्टी करते पकड़े गए फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं। एनसीबी ने अब शाहरूख खान के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक खान परिवार या उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति से पूछताछ नहीं की गई है। लेकिन अब एनसीबी ने शाहरूख खान के ड्राइवर से आर्यन खान से जुड़े सवाल पूछ रही है।
आर्थर रोड जेल में बंद है आर्यन खान
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बीती तीन अक्टूबर को क्रूज से ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा गया था। उनके साथ सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आर्यन खान इस समय आर्थर रोड जेल में सलाखों के पीछे बंद हैं। उन्हें आम कैदियों की तरह रहना पड़ रहा है।