Shilpa Shetty and her husband Raj Kundra booked for cheating of 1.5 crores
एंटरटेनमेंटलीक्स…(14 November 2021 Agra News) शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का केस. जानिए पूरा मामला
बिजनेसमैन ने दर्ज कराया केस
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने अभिनय और फिटनेस फ्रिक अंदाज की वजह से जानी जाती है. सोशल मीडिया पर भी शिल्पा काफी ऐक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ भी इंटिरेक्ट करती रहती है. पर बीते कुछ समय से उनके और उनकी फैमिली का समय बेहद चिंता में बीता है. पहले उनके पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट किया गया जिसमें शिल्पा की भी पुछताछ की गई पर वह निर्दाष साबित हुई थी पर इन सबके चलते शिल्पा की ब्रेंड वैल्यू पर काफी असर पड़ा था और वह काफी ट्रोल भी हुई थी. राज कुंद्रा को कुछ समय में जमानत मिली जिसके बाद शेट्टी परिवार वेकेशन मनाने गया था और वहां से शिल्पा ने कई फोटोज भी शेयर की थी. पर हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक और मामला दर्ज कर दिया गया है जो कि 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का है. जानिए पूरा मामला..
1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नही ले रही है. दर असल, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एक बिजनेसमैन जिसका नाम नितिन बराई है उसने शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. नितिन बराई ने पुलिस को बताया की जुलाई 2014 में, एसएफएल फिटनेस कंपनी के निदेशक काशिफ खान ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा के साथ मिलकर उसके साथ धोखा किया है. उसका कहना है कि इन लोगों ने उसे झांसा दिया की अगर वह इनकी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर पुणे के कोरेगांव इलाके में स्पा और जिम खोलेगा तो उसे काफी फायदा होगा. जिसके बाद नितिन बरई ने उनकी बात मान कर 1 करोड़ 59 लाख 27 हजार रुपए का निवेश किया, पर ऐसा कुछ भी नही हुआ और उसके पैसों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया गया जिसके बाद उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया और उसे धमकी भी दी गई. आरोप लगाया जा रहा कि इस वेंचर के लिए इन लोगों ने देशभर के निवेशकों से पैसे लिए है.