आगरालीक्स…चौंकाने वाला मामला, नौवीं क्लास के बच्चे के पेट से निकले मिले घड़ी के सेल, ब्लेड के टुकड़े, लोहे के पेच सहित 65 सामान. आपरेशन के अगले दिन ही हो गई मौत…
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>यूपी के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कक्षा 9 में पढ़ने वाले एक बचचे के पेट से आपरेशन के दौरान घड़ी के सेल, ब्लेड के टुकड़े और लोहे के पेच सहित 65 सामान निकाले गए. लेकिन आपरेशन के अगले दिन ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के पेट के अंदर मिले इतने सामान को देखकर डॉक्टर भी चौंक गए.
अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव बैलोठ में रहने वाले संचित शर्मा का 14 साल का बेटा आदित्य कक्षा नवीं का छात्र था. बच्चे के पिता ने बताया कि 13 अक्टूबर को आदित्य के पेट में दर्द हुआ और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इस पर परिजन उसे जयपुर के एसडीएमएच अस्पताल ले गए. यहां पांच दिन उपचार के बाद 22 अक्टूबर को उसे घर लेकर आया गया. लेकिन घर आते ही आदित्य को फिर से सांस लेने में दिक्कत हुई.
इस पर परिजनों ने आदित्य को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर जांच कराई लेकिन जांच ठीक आई. 25 अक्टूबर को अलीगढ़ में नाक का सीटी स्कैन कराया. सीटी स्कैन में नाक में गांठ सामने आई जिस पर 26 अक्टूबर को आपरेशन कर गांठ निकाल दिया. बच्चे को सांस लेने में आ रही दिक्कत दूरहो गई लेकिन पेट में गैस की समस्या बन गई.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आदित्य की पिता ने बताया कि 26 अक्टॅबर को अलीगढ़ में अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें 19 वस्तुएं पेट में दिखाई दीं. इस पर बच्चे को रेफर कर दिया गया. परिजन उसे नोएडा लेकर गए. यहां प्राइवे अस्पता लमें अल्ट्रासाउंड किया गया तो 42 वस्तुएं नजर आईं. यहां से भी उसे रेफर कर दिया गया. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया. यहां डॉक्टरों की टीम को पता लगा कि लगभग 350 ग्राम वजन की 65 वस्तु अलग—अलग प्रकार की मिलीं जिसमें बैटरी के सेल, नट वोल्ट्स, ब्लेड्स, यूएसबी पोर्ट, सिरिंज सुई के कैप सहित अन्य वस्तुएं मिलीं.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>27 अक्टूबर को आदित्य के पेट का आपेरशन किया गया और सभी वस्तुओं को बाहर निकाला गया. छह घंटे आपरेशन चला. आपरेशन के बाद भी पेट में तीन सेल और निकाले. लेकिन 28 तारीख की रात को आदित्य की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर बच्चे के पिता और डॉक्टर भी हैरान हैं कि आखिर पेट में घड़ी में लगने वाले सेल, ब्लेउ के टुकड़े सहित 65 वस्तुएं कहां से और कैसे पहुंची.