Agra News: An accident happened with a child while using sulfur potash gun…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दीपावली पर जमकर चला गंधक पोटाश. महिलाओं तक ने चलाते हुए रील्स तक बनाईं. लेकिन एक बच्चे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा….
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में दीपावली पर इस बार लोहे की पाइप के जरिए गंधक पोटाश खूब चलाया गया. यह गांव तक में नहीं बल्कि् शहर में भी लोगों ने खूब चलाया है. इसे चलाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने भी दीपावली पर चलाकर अपनी रील्स तक बनाईं और सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट की हैं. लेकिन थाना शमसाबाद के एक गांव में इसे चलाते समय एक बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. चलाते समय गंधक पोटाश से भरा पाइप फट गया जिससे युवक के हाथ के चीथड़े उड़ गए और उसकी अंगुली तक अलग हो गईं.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>घटना शमसाबाद के गांव नगला भिक्की की है. यहां 11साल का आदित्य पुत्र सुरेश कुशवाह भाईदूज पर लोहे की पाइप से बनी देसी गन में गंधक पोटाश भरकर आतिशबाजी कर रहा था. लेकिन गंधक पोटाश की मात्रा अधिक हो जाने के चलते चलाते समय लोहे का पाइप फट गया और पाइप फटने सेबच्चे केहाथ के चीथड़े उड़ गए. उसकी अंगुली तक जमीन पर गिर गई.इस पर परिजन उसे जीवनरेखा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.