आगरालीक्स…आगरा में चौंकाने वाला मामला. बेटा कर रहा पिता को ब्लैकमेल. हनीट्रैप में फंसाने के लिए महिलाओं को दिया नंबर. अश्लील बातों में फंसाने की कोशिश…
आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक बेटा ही अपने पिता को ब्लैकमेल करने का काम कर रहा है. उसने पिता को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए कई महिलाओं को पिता का नंबर दे दिया. महिलाओं द्वारा अश्लील बातें किए जाने के बाद पिता को जब बेटे की असलियत का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. पुलिस ने बेटे के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिए हैं और अब कार्रवाई कर रही है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
ये है पूरा मामला
मामला थाना न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित पिता का है. उन्होंने अपने बेटे अपार उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि मां के लाड़ प्यार में बिगड़कर बेटा अपराधी बन गया. रोकटोक करने पर पिता के साथ मारपीट कर देता है. खर्चे अधिक कर रखे हैं जिन्हें पूरा करने के लिए घर में ही चोरी करता है. उसने अपनी मां के साथ मिलकर मोहम्मदपुर मनुहान ग्रीन कॉलोनी में एक जमीन को सस्ते दामों में बेच दिया. जब इसकी जानकारी हुई तो बेटे से बात की तो उसने मारपीट की और अपनी मां को साथ लेकर हाथरस चला गया.
पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने के बाद पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने पैसे हड़पने के लिए उनका मोबाइल नंबर कई शातिर महिलाओं को दे दिया. जो फोन करके उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर ब्लैकमेल का प्रयास कर रही हैं. लेकिन उन्होंने इसकी पूरी रिकॉर्डिंग कर ली है लेकिन बेटे ने मां से रिकॉर्डिंग लेकर उसे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दी है और इसके लिए वह ब्लैकमेल कर रहा है.