Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Shri Ramayana Yatra start from 12th January 2023 #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Shri Ramayana Yatra start from 12th January 2023 #agra

आगरालीक्स ……आगरा से आप ट्रेन से दक्षिण की रामायण यात्रा कर सकते हैं। 10 रात और 11 दिन का पैकेज, जानें कैसे कर सकते हैं यात्रा।

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन-दक्षिण की रामायण यात्रा 12 जनवरी 2023 से 22 जनवरी 2023 तक करने जा रहा है। इसमें 10 रात्रि एवं 11 दिन का पैकेज हैै।
इसके अन्तर्गत नासिक में त्रंयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर, हम्पी में अन्जनादरी पर्वत, विरुपाक्ष मन्दिर, विट्ठल मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर, धनुष कोटी, कांचीपुरम में विष्णु कांची मंदिर, शिवकांची, कामाक्षी अम्मान मंदिर भद्राचलम में श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर तथा नागपुर में रामटेक किला एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जायेगी।
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा दिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर, बीना तथा भोपाल उपलब्ध है।


42155 रुपये प्रति व्यक्ति किराया
इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का 42155/- प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 36655/- प्रति व्यक्ति है। इस यात्रा के सुपीरियर श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नान एसी बजट होटलों में होगी। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का रुपये 34150 प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का रुपवये 29695 प्रति व्यक्ति है।
इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में नान एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपये 28550/- प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपये 24824/- प्रति व्यक्ति है। तीनों ही श्रेणी में ट्रेन यात्रा 3एसी क्लास की होगी।
ईएमआई से भी कर सकते हैं यात्रा
इस यात्रा हेतु लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा रुपये 1370/- प्रति माह इ एम आई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गयी है ताकि निम्न आय वर्ग तथा अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसमे LTC की सुविघा उपलब्घ है। यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ- 8287930902, 8287930908, 8287930909
मथुरा – 8287931792
आगरा- 8287930920

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...