आगरालीक्स…(18 May 2021 Agra) आगरा में सिक्ख समाज जरूरतमंदों को फ्री में आक्सीजन सिलेंडर और कॉन्सेन्टरेटर उपलब्ध करा रहा. इस नंबर पर करें संपर्क
आगरा में भी पहल की सिक्ख समाज ने
कोरोना महामारी के समय जहां अलग अलग सामाजिक संस्थाएं अपनी तरह से मदद करने का प्रयास कर रही हैं, वही सिक्ख समाज जहां एक ओर 24 घंटे लंगर की सेवा कर रहा है, वही देश में विभिन्न हिस्सों की तरह आगरा में भी ऑक्सीजन सिलेंडर और कॉन्सेन्टरेटर को आगरा में जरूरत मंदो को निशुल्क उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है. यहां ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटर सिक्ख यूथ वेलफेयर आर्गेनाईजेशन एवं खालसा एड्स के संयुक्त उपक्रम द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके लिए 9837177839,9760025767 पर एवं सिंह वारियर्स आगरा द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 8006331777 एवं 9897792003 पर संपर्क किया जा सकता है. यह जानकारी समन्वयक बंटी ग्रोवर ने दी.