Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Six couples found in objectionable condition in hotel rooms in Kasganj…#upnews
आगरालीक्स…होटल की आड़ में चल रही थी अय्याशी. कमरों से पकड़े गए युवक—युवतियों के छह जोड़े….
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में होटल के नाम पर अय्याशी चल रही थी. आज जब यहां युवक—युवतियों के आपत्तिजनक हालत में मिलने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंच गई तो पुलिस ने होटल के कमरों से युवक—युवतियों के छह जोड़े अरेस्ट किए हैं. युवतियों को महिला थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने एक होटल कर्मचारी को भी अरेस्ट किया है.
मथुरा बरेली मार्ग पर तीर्थनगरी सोरों के पास मामो गांव में लंबे समय से एक मीनाक्षी पैलेस नाम से होटल चल रहा था. बताया जाता है कि यहां रोजाना तमाम युवक युवतियां पहुंचते थे. बुधवार को गांव का ही एक युवक होटल में पानी लेने के लिए पहुंचा तो उसने एक युवक—युवती को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इस पर उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दे दी. ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर हंगामा कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने होटल के कमरों से छह युवक—युवतियों को अरेस्ट किया है. ये युवक—युवतियां लोकल और आसपास के जिलों के थे. पुलिस ने एक होटल कर्मचारी को भी अरेस्ट किया है. पकड़े गए युवक—युवतियों को महिला थाने भेजा गया है. होटल संचालक और भवन मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है.