Six people burnt in fire in Mercantile Building of Kanpur, 35 people saved
लखनऊलीक्स… कानपुर के परेड इलाक़े की मर्केंटाइल बिल्डिंग में देर लगी आग में छह लोग झुलसे, तीन की घायल। 35 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
बिल्डिंग में गोदाम हैं, तीन लोग कूदने से घायल
मर्केंटाइल बिल्डिंग में देर रात भीषण आग लग गई। इस इमारत में कई व्यापारियों के गोदाम हैं। आग बुझाने के लिए कई दमकल पहुंच गई। आग लगने पर तीन लोग बिल्डिंग से कूद पड़े, जिससे वह घायल हो गए, जबकि छह लोग सुरक्षित हो गए। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बिल्डिंग में फंसे 35 मजदूरों को सुरक्षित भी निकाल लिया।
बिल्डिंग के हॉल में रहते थे श्रमिक
पुलिस के मुताबिक चार मंजिल की इस इमारत में व्यापारियों के गोदामों के साथ मजदूरों के रहने के लिए हॉल भी बना हुआ था, जिसमें यहां काम करने वाले श्रमिक रहते थे। आग के दौरान यह फंस गए थे। आग पर करीब 10 दमकलों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।