आगरालीक्स.. (Agra News 21st July)..आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ सपना गुप्ता की हत्या, सिर में हथौडा मारकर की हत्या, आगरा के नूरी दरवाजे में परिवार रहता है। डॉ सपना गुप्ता की वाराणसी में शादी हुई थी, वाराणसी में उनके पति के दत्ता डायग्नोस्टिक सेंटर में उनकी हत्या कर दी गई। डॉ सपना गुप्ता कैंसर रोग विशेषज्ञ थीं।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की 1990 बैच की एमबीबीएस की छात्रा डॉ सपना गुप्ता, इसके बाद एसएन से ही रेडियोथैरेपी में एमडी की। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सपना गुप्ता ने वाराणसी निवासी डॉ अंजलि दत्ता से शादी की थी। उनका वाराणसी में दत्ता डायग्नोस्टिक सेंटर है।
देवर ने की हत्या
बुधवार को वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की चंद्रिका नगर कॉलोनी स्थित दत्ता डायग्नोस्टिक से।टर में डॉ सपना गुप्ता पर देवर अनिल कुमार दत्ता ने एक के बाद एक हथौडे से कई प्रहार किए। डॉ सपना गुप्ता का सिर फट गया और फर्श पर खून ही खून फैल गया। डॉ सपना गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
देवर को हिरासत में लिया, प्रोपर्टी का विवाद
एसपी चेतनंगज , सिगरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए, डॉ सपना गुप्ता की हत्या के आरोपी देवर अनिल कुमार दत्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रोपर्टी का विवाद बताया जा रहा है।