आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर वेंटीलेटर पर है, साथी डॉक्टर उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस ने जूनियर डाक्टर के कमरे से इलाज के पर्चे जब्त किए हैं।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग की जूनियर डाक्टर परमजीत भारद्वाज गुरुवार को अपने कमरे चर्च कंपाउंड, एसएन परिसर के पास फंदे पर लटकी मिली थी। साथी जूनियर डाक्टरों ने उन्हें एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। यहां से मेदांता रेफर कर दिया गया, जूनियर डाक्टर परमजीत मेदांता में भर्ती हैं। वह वेंटीलेटर पर हैं, एसएन के जूनियर डाक्टर उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
पुलिस ने कमरे से जब्त किए पर्चे
हरियाणा के पलवल की रहने वाली परमजीत भारद्वाज के पति सैपफई मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परमजीत भारद्वाज का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। पुलिस ने उनके कमरे से इलाज के पर्चे जब्त किए हैं।
साथी महिला डाक्टर को वाटृस एप पर भेजा था मैसेज
गुरुवार को जूनियर डाक्टर परमजीत भारद्वाज ने अपनी साथी महिला डाक्टर को वाटृस एप पर मैसेज भेजा था, इसके बाद वह कमरे में फंदे पर लटकी मिली थी।