आगरालीक्स आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 72 सीटें बढ़ सकती हैं तो एमडी की सीटें भी बढ़ने की उम्मीद। दो ब्रांच में डीएम और एक में एमसीएच के लिए किया गया आवेदन। ( SNMC, Agra )
एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 128 सीटे हैं, हर वर्ष एमबीबीएस में 128 छात्रों का प्रवेश लिया जाता है। एमबीबीएस की सीटें 128 से बढ़ाकर 200 करने के लिए एनएमसी में आनलाइन आवेदन किया गया है, इसकी जांच के बाद एनएमसी ने कुछ कमियां बताई हैं जिन्हें पूरा किया जाना है। एमडी की 153 सीटे हैं इन्हें 198 सीटें करने के लिए भी आवेदन किया गया है।
डीएम और एमसीएच की सीटों के लिए भी आवेदन
एसएन में अभी सुपरस्पेशियलिटी की डीएम और एमसीएच सीटें नहीं हैं। न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलाजी में डीएम की चार चार सीटें और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी सीटीवीएस की चार सीटें शुरू करने के लिए भी आवेदन किया गया है।