आगरालीक्स आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों को टक्कर देगा, 200 करोड़ से बनी सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग में दिल की सर्जरी, कैंसर सर्जरी, पेट की सर्जरी के साथ न्यूरोसर्जरी होगी। 16 सितंबर को उद्घाटन।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी विंग बनाई गई है, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाई गई पांच मंजिला बिल्डिंग में सुपरस्पेशियलिस्ट इलाज और आपरेशन करेंगे। बिल्डिंग का काम पूरा हो गया है, आपरेशन थिएटर तैयार हो रहे हैं। 16 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसएन की सुपरस्पेशियलिटी विंग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही इस विंग में आपरेशन की सुविधा शुरू करने की कवायद तेज कर दी जाएगी। अक्टूबर तक सुपरस्पेशयलिटी विंग में दिल की सर्जरी की सुविधा शुरू हो सकती है।
सुपरस्पेशियलिटी विंग में सुविधाएं
भूतल – पंजीकरण
प्रथम तल -न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलाजी
द्वितीय तल- गेस्ट्रोसर्जरी और गेस्ट्रोएंट्रोलाी
तृतीय तल- यूरोलाजी और नेफ्रोलाजी
चतुर्थ तल – कार्डियक सर्जरी और कार्डियोलाजी
विशेषज्ञ चिकित्सक डीएम और एमसीएच – 28
बेड की संख्या 208 (32 आइसीयू बेड )
सीनियर रेजीडेंट -48
फार्मासिस्ट नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय सहित अन्य कर्मचारी -628