आगरालीक्स.. आगरा के एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डाली है, लिखा है कि उसे चार युवतियां परेशान कर रही हैं, वह सुसाइड करने जा रहा है। युवक से संपर्क करने के प्रयास में लोग जुटे हुए हैं।
आगरा के आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने अपनी पफेसबुक पर पोस्ट डाली है, इसमें आगरा के एक युवक की फेसबुक पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि मुझे और मेरी मां को पडोस में रहने वाली दो युवतियां परेशान कर रही हैं। एक साल में युवतियों ने छेडछाड की शिकायत की, गाली गलौज करती हैं।
सीतापुर में दर्ज कराया मुकदमा
युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि पडोस में रहने वाली दोनों युवतियों ने सीतापुर में उनकी दो दोस्तों के द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया है। ये दोनों भी युवतियां हैं, जबकि सीतापुर वह गया ही नहीं हूं।
मेरी मौत की जिम्मेदार हैं चार युवतियां
अपनी पोस्ट में युवक ने लिखा है कि इस मामले की पुलिस में भी शिकायत कर चुका हूं लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब सुसाइड करने जा रहा हूं, इसकी जिम्मेदार पडोस में रहने वाली दो युवतियां और उनकी दो दोस्त जिम्मेदार होंगी।
जान बचाने की अपील
नरेश पारस ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जो इस युवक को जानता है वह उससे संपर्क करे जिससे जान बचाई जा सके। इस मामले की जानकारी एसएसपी के सीयूजी नंबर पर भी दी गई है।