आगरालीक्स …आगरा से सीएम योगी सरकार में दो मंत्री पद मिलने जा रहे हैं, यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें एससी आयोग के अध्यक्ष व आगरा के सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया को डिप्टी सीएम और बाह से विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंत्री बनाए जाने की सूचनाएं सोशल मीडिया पर आने के साथ ही बधाई भी दी जा रही है।
आगरा से भाजपा के नौ विधायक हैं, इसके बाद भी कोई मंत्री नहीं है। गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में हार के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में आगरा में सुबह से ही सोशल मीडिया पर डॉ राम शंकर कठेरिया को डिप्टी सीएम बनाए जाने की खबरें आने लगी, डॉ राम शंकर कठेरिया को दिल्ली बुलाया गया है। इसके बाद से चर्चाएं और तेज हो गईं, इस पर तमाम कमेंट आ रहे हैं।
बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंत्री
रात होते होते सोशल मीडिया पर एक और चर्चा होने लगी, राधिका अग्रवाल ने बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी, उनकी प्रोफाइल में भाजपा आईटी विभाग यूपी लिखा हुआ है। इसके बाद से लोगों के कमेंट आने लगे हैं। इसके बाद से कई सोशल मीडिया पर बाह विधायक पक्षालिका सिंह को मंत्री बनाए जाने के लिए बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। आगरा से दो महिला विधायक हैं, इसमें से बाह विधायक पक्षालिका सिंह के पति अरिदमन सिंह सपा और भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वे सपा छोडकर भाजपा में आ गए थे, पक्षालिका सिंह भाजपा से बाह से चुनाव लडी थी, चुनाव जीतने के बाद से उन्हें मंत्री बनाए जाने के प्रयास चल रहे थे।