Solar eclipse on 2 October. Know whether it has any effect in India or not
आगरालीक्स…सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर को. जानें टाइमिंग और भारत में इसका असर है या नहीं….
साल का अंतिम सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर बुधवार को लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण को अशुभ माना गया है. साल 2024 का यह अंतिम सूर्यग्रहण कंकण सूर्यग्रहण होगा. सूर्यग्रहण का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व है.
भारत में नहीं दिखेगा
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन बुधवार 02 अक्टूबर 2024 भारतीय समय के अनुसार रात्रि 09:13 मिनट से देर रात्रि 03:17 तक विदेशों में कंकणाकृति सूर्य ग्रहण पड़ेगा. इसमें खग्रास सूर्य ग्रहण का समय रात्रि 01:24 से रात्रि 02:06 मिनट तक रहेगा जो विदेशों में खगोल वैज्ञानिकों के अध्ययन का विषय बन सकता है. इस ग्रहण को पोलिनेशिया, हवाई, पश्चिमी मैक्सिको, गालापगोश द्वीप, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, दक्षिण जॉर्जिया आदि देशों से देखा जा सकेगा. यह भारतवर्ष में किसी भी स्थान से कहीं भी दिखाई नहीं देगा. अतः इसके किसी भी प्रकार के सूतक पाठक दोष मान्य नहीं होंगे. इससे किसी भी गर्भवती महिला को या पुरुष बच्चे को डरने की कोई आवश्यकता या जरूरत नहीं है.