आगरालीक्स ….आगरा का डीईआई सौर ऊर्जा उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, सौर ऊर्जा उत्पादन में डीईआई ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, यूपी सेव एनर्जी अभियान में सर्वाधिक पंजीकरण से डीईआई को पहला स्थान मिला है। यहां प्रतिदिन सौर ऊर्जा से 750 किलो वॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसी से पूरे कैंपस के लाइटें, पंखे तथा विद्युत के अन्य उपकरण चलते हैं।
ख्य विकास अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा ने ऊर्जा संरक्षण एवं सेव एनर्जी रजिस्ट्रेशन में उपलब्धि के लिए डीईआई की सराहना की थी। साथ ही सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की श्रेणी में इसे द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया था। वहीं, यूपी सेव एनर्जी रजिस्ट्रेशन में सर्वाधिक पंजीकरण होने पर उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। डीईआई कैंपस पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर ही निर्भर है। प्रतिदिन सौर ऊर्जा से 750 किलो वॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसी से पूरे कैंपस के लाइटें, पंखे तथा विद्युत के अन्य उपकरण चलते हैं। हास्टल में भी खाना पकाने के लिए एलपीजी, पीएनजी या अन्य ईंधन का कम ही प्रयोग होता है।
Leave a comment