आगरालीक्स… सोने की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने आज से पांच दिन तक मार्केट रेट से कम पर सोना बेचना शुरू किया है। जानिये कहां कितने रेट हैं।
पांच दिन तक जारी रहेगी स्कीम

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 19 से 23 दिसंबर तक रहेगी। इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के यह है रेट
रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड के इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम रखा है। ग्राहक इसको 5,359 रुपये प्रति ग्राम की दर से भी खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑन लाइन आवेदन करने वालों को पचार रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी और पेमेंट भी ऑनलाइन ही करना होगा।
अधिकतम चार किलो सोने तक की खरीद
अधिकतम चार किलो सोना खरीदा जा सकता है। अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्टों के लिए यह सीमा 20 किलो तक निर्धारित की गई है।
वायदा बाजार में यह रहे भाव
दूसरी ओर वायदा बाजार में सोना आज 54,464 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था और एक किलो चांदी के रेट 68,117 रुपये पर चल रहे थे।
ज्वैलरी के 19-12-2022 के रेट
फाइन गोल्ड 999 5413 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5283 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4817 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4384 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3491 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।