आगरालीक्स ….आगरा में सपा ने दो और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, इन दोनों सीटों के साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
सपा ने खेरागढ विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है, सपा सरकार के पूर्व मंत्री और बाह के विधायक अरिदमन सिंह की पत्नी पक्षालिका सिंह ने इससे पहले भी चुनाव लडा था, लेकिन हार गई थी। बाह और खेरागढ सीट पर ठाकुर वोट के साथ ही पिछडी जाति के वोट बैंक से अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी घोषित की गई हैं। वहीं, फतेहपुर सीकरी विधानसभा से रामनिवास शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस सीट पर दो बार से बसपा के सूरजपाल सिंह विधायक हैं। भाजपा ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट पर भाजपा से आधा दर्जन दावेदार चुनाव लडने के लिए लाइन में हैं।
उत्तर और दक्षिण का चुनाव होगा रोचक
उत्तर सीट से भाजपा छोडकर सपा में शामिल हुई डॉ कुंदनिका शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस सीट पर भाजपा के जगन प्रसाद गर्ग चुनाव जीत रहे हैं, डॉ कुंदनिका शर्मा के चुनाव लडने से समीकरण बदलने लगे हैं। बसपा ने ज्ञानेंद्र गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है, कांग्रेस से भी कई नामों की चर्चा है। वहीं, दक्षिण सीट से डॉ रोली तिवारी मिश्रा का टिकट काटकर पार्षद क्षमा जैन सक्सेना को प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर बसपा ने भी अपना प्रत्याशी बदल दिया था और बरकत अली की जगह जुल्लिफकार भुटटो को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
सपा ने ग्रामीण विधानसभा से राकेश बघेल को प्रत्याशी घोषित किया है। वे फतेहाबाद के रहने वाले हैं, पिछले साल इस सीट से हेमलता दिवाकर सपा से चुनाव लडी थी, वे कुछ ही वोटों के अंतर से बसपा प्रत्याशी कालीचरण सुमन से चुनाव हार गई थी। इस बार भी सपा ने हेमलता दिवाकर को ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उन्होंने सपा छोडकर भाजपा ज्वाइन कर ली। अब इस सीट पर रोचक मुकाबला हो गया है।
Leave a comment