एनसीडीसी दिल्ली से 11 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई। इसमें एसपी रेलवे गोपेश खन्ना के छह वर्षीय बेटे दिव्यांशु सहित पांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं, छह संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इटावा निवासी 11 महीने के बालक और विभव नगर निवासी सात वर्षीय बालिका के सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी भेजे हैं।
इनमें हुई पुष्टि
– दिव्यांश छह साल, एसएसपी रेलवे रेजीडेंस डीआरएम कॉम्प्लेक्स आगरा कैंट।
– लघु देवी, 44 साल निवासी पुलिस लाइन आगरा।
– मंजू रानी जैन, 56 साल सिकंदरा।
– जोया छह साल, हाथरस।
– संजय जैन 44 साल रकाबगंज।
स्वाइन फ्लू की स्थिति
संदिग्धों के सैंपल भेजे गए -208
रिपोर्ट आई – 187 सैंपल
स्वाइन फ्लू की पुष्टि – 71
Leave a comment