आगरालीक्स…#समाजवादी पार्टी ने #ईवीएम मशीनों की खराबी व पोस्टल मत पत्र का लिफाफा व मतपेटिका सील न किए जाने पर #चुनाव आयोग को लिखा पत्र…
चुनाव आयुक्त को लिखा शिकायती लैटर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजकर मतदान के दिन ईवीएम मशीन खराब हो जाने पर उसे तत्काल बदलने की व्यवस्था और पोस्टल मत पत्र लिफाफा व मतपत्र पेटिका को सील किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रथम चरण के मतदान में कई मतदेय स्थलों (बूथों) पर ईवीएम मशीन के खराब हो जाने पर उन्हे बदलने में 2 से 3 घण्टे का समय लग गया था, तब तक मतदान बाधित रहा, मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गई जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पोस्टल मत से मतदान के समय पोेस्टल मत पत्र का लिफाफा व मतपेटिका को सील न किये जाने की गम्भीर शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं जिससे निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
अतिरिक्त् ईवीएम हों उपलब्ध
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर को पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त ईवीएम मशीन उपलब्ध कराई जाय जिससे कि मतदान के दिन मतदेय स्थल (बूथ) पर ईवीएम मशीन खराब हो जाने पर उसे तत्काल बदला जा सके तथा पोस्टल मत से मतदान के बाद मतपत्र का लिफाफा और मतपत्र पेटिका को ठीक ढंग से सील किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।