आगरालीक्स…एशिया कप से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप से बाहर. भारत के साथ 28 अगस्त को है मुकाबला
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ये पाकिस्तान के लिए तगड़ा झटका है क्योंकि एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से ही है. पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया था. उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट लिया था जिसके कारण पाकिस्तान ने पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को दस विकेट से हराया था. अब एशिया कप में 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से टी 20 मुकाबला है लेकिन शाहीन शाह अफरीदी के बाहर होने से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं, इसके अलावा वह इंग्लैंड के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. उन्हें चार से छह सप्ताह तक का आराम दिया गया है. उम्मीद है कि वो अक्टूबर में होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले ठीक होकर वापसी करेंगे.