SSP-11 defeated DM-11 by one wicket# agra news
आगरालीक्स…आगरा में डीएम पर भारी पड़े एसएसपी. दोनों के बीच हुआ क्रिकेट का कड़ा मुकाबला…एक रन से जीते एसएसपी.
कांटे का हुआ मुकाबला
प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में कांटे के मुकाबले के दौरान एसएसपी 11 ने एक विकेट से मैच जीत लिया. रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में खेले गएमैच में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम 11 के कप्तान डीएम एवं पुलिस टीम 11 के कप्तान एसएसपी बने. एसएसपी 11 ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. डीएम 11 ने निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाए. इसमें एसडीएम फतेहाबाद अमित काले ने सर्वाधिक 39 रन व डीएम पीएन सिंह ने 34 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसपी 11 की टीम ने 19.3 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एसपी पूर्वी वेंकट अशोक ने सबसे ज्यादा 24 रन व एसएसपी बबलू कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया. डीएम 11 में सर्वाधिक 3 विकेट मंगल और 2 विकेट नगर आयुक्त ने लिए वहीं एसएसपी 11 की ओर से आरक्षी नीरज और सचिन ने 3—3 विकेट लिए.