आगरालीक्स…( Agra News 16th September)सेंट जॉन्स कालेज ने बीएससी (मैथ) में प्रवेश के लिए मेरिट और कट आफ जारी कर दी गई। जनरल कैटेगरी में मेरिट 153.30 तक गई है। 22 सितंबर को काउंसिलिंग होगी। सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह के अनुसार बीएससी प्रथम वर्ष (मैथ) वर्ष 2021-22 की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है। मेरिट लिस्ट कालेज की आफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। ओपन कैटेगिरी में कटआफ 136.6 रही है। वहीं ओबीसी कैटेगरी में 127.9 और एससी कैटेगरी में 124.2 रही है।