आगरालीक्स…(30 June 2021 Agra News) आगरा में भारतीय स्टेट बैंक ने याद किए अपने कोरोना वॉरियर्स. मोमबत्तियां जलाकर और मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
भारतीय स्टेट बैंक ने आज अपने कोरोना वॉरियर्स को याद किया और उनकी याद में मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन भी रखा गया. बुधवार को आगरा में भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय पर सांय 7:00 बजे अपने करोना वोरियर्स को याद करते हुए उनकी याद में सभी ने मोमबत्तियां जलाईं तथा दो मिनट का मौन रखा. इसमें प्रशासनिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक जोगेन्द्र पाल सिंह, सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं समस्त स्टाफ ने भी हिस्सा लिया.