आगरालीक्स.. आगरा में जीएसटी की एसआईबी शाखा का प्रोविजन स्टोर पर छापा, आठ लाख रुपये जमा कराए।
आगरा में राज्य जीएसटी की एसआईबी शाखा के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू एसआईबी डीएन सिंह के निर्देशन और डिप्टी कमिश्नर डा विनोद तिवारी के नेत्रत्व में गुरुवार को सौरव प्रोविजनल स्टोर, ग्वालियर रोड इटौरा पर छापा मारा।
आठ लाख रुपये कराए जमा
टीम को जांच के दौरान भौतिक सत्यापन में 14 50 लाख रुपये का पचून का सामान अधिक मिला। 3 40 लाख रुपये का पान मसाला और तंबाकू भी अधिक मिली। फर्म से करीब आठ लाख रुपये जमा कराए हैं, अभी जांच चल रही है।