STF, Agra Unit arrest Rajesh Taunta Gang Sharp Shooter Lawrence #agra
आगरालीक्स… आगरा में बिल्डर और इंटीरियर डिजाइनर से रंगदारी मांगने पर राजेश टोंटा गैंग का शार्प शूटर लारेंस अरेस्ट।
आगरा की नई विजय नगर कॉलोनी निवासी बिल्डर व इंटीरियर डिजाइनर संजीव रात मूल रूप से सासनी गेट हाथरस के रहने वाले हैं। कई सालों से आगरा में रह रहे हैं, उनके भाई अशोक रावत हाथरस में रहते हैं, 2020 में उन्होंने चावड़ गेट स्थित जमीन का पटटा कराया था, 2022 में जब राजेश टोंटा गैंग का शार्प शूटर भरतपुर निवासी लोरेंस यूसुफ रिहा हुआ तो उसने अशोक रावत को धमकाया, जमीन को राजेश टोंटा की पत्नी कनक शर्मा और बेटे राज की बताते हुए खाली करने के लिए धमकी दी। जमीन न छोड़ने पर 25 लाख रुपये की मांग की। इस मामले में हाथरस में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने लारेंस और राजेश टोंटा के बेटे राज को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।
जेल में बिल्डर संजीव की हत्या की बनाई योजना
जेल जाने पर लारेंस यूसुफ ने बिल्डर संजीव रावत की हत्या की योजना बनाई, उन्हें एक धमकी भरा फोन कराया। इसी मुकदमे में लोरेंस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। एसटीएफ की आगरा यूनिट ने भरतपुर से लारेंस को अरेस्ट कर लिया।
जेब में मिले 100 रुपये, चलाने लगा ट्रक
लारेंस यूसुफ ने पुलिस को बताया कि वह 2000 में राजेश टोंटा गैंग से जुड़ा था। टोंटा की मौत के बाद गैंग खत्म हो गया। लारेंस भी ट्रक चलाने लगा और ट्रक चलवाता भी है। एसटीएफ को उसकी जेब से 100 रुपये मिले।