Stock market closed at record high, gold prices increased
आगरालीक्स(15th September 2021)… रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए शेयर बाजार. सेंसेक्स ने लगाई छलांग. सोने के दाम बढ़े.
शेयर बाजार में तेजी के साथ बंद
बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ। पहली बार सेंसेक्स 58700 और निफ्टी 17500 के पार जाकर बंद हुआ। आईटी और सरकारी बैंकों के शेयर ने आज जबरदस्त उड़ान भरी। आज सुबह सेंसेक्स 58354 और निफ्टी 17387 पर खुला। कारोेबार के दौरान सेंसेक्स ने 58628 और निफ्टी ने 17489 का रिकॉर्ड स्तर छू लिया। 30 शेयर वाले सेंसेक्स के 21 शेयर बढ़त के साथ और नौ शेयर लाल निशान पर कारोबार करते रहे। एनटीपीसी के शेयर चार फीसदी, टाइटन के शेयर तीन प्रतिशत और भारती एयरटेल का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार करता रहा। आईटी और पीएसयू बैंकों के शेयर ने खरीदारी देखने को मिली। एनएसई पर आईटी इंडेक्स करीब दो प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.60 की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। मैटल शेयर में भी तेजी देखने को मिली।
सोना में तेजी
वायदा बाजार में सोने के दाम आज 47165 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। यह सुबह 47185 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले। 47264 रुपये प्रति दस ग्राम तक ऊंचाई पर रहे। वायदा बाजार में चांदी के दाम 63446 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। यह 63725 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुले थे।