Tuesday , 21 January 2025
Home आगरा Street lights do not work in the markets during the festival, dark shadows at night…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Street lights do not work in the markets during the festival, dark shadows at night…#agranews

आगरालीक्स…(29 October 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों ने कहा—त्योहार के समय बाजारों में नहीं जलती स्ट्रीट लाइट्स. रात को अंधेरा छाया रहता है और नगर निगम है कि सुनता ही नहीं…

दरेसी नंबर 1 में महीनों से खराब हैं स्ट्रीट लाइट्स
स्ट्रीट लाइट खराब होने से महीनों से शहर के मुख्य बाजार दरेसी न.1 पर शाम होते ही अंधेरा छा जा रहा है. शिकायत के बाद भी नगर निगम कोई सुनवाई नहीं कर रही है. अब दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में भी नगर निगम स्ट्रीट लाइट ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है. इससे लोगों में रोष है. दरेसी न. 1 के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी के अनुसार शहर में रात के समय स्ट्रीट लाइट न जलने से लोगों सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस नहीं होता है. यही नहीं स्ट्रीट लाइट से शहर की खूबसूरती भी बढ़ जाती है, मगर महीनों से मरम्मत के अभाव में लाइटें नहीं जल रही है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों ने भी की लेकिन नगर निगम ने सुनवाई नहीं की. अब सर्दी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में चोरी, छिनैती का खतरा भी लोगों को सताने लगा है. दिवाली नजदीक आने पर लोग घरों को रोशन करने में लगे हैं लेकिन नगर निगम स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे व्यापारियों और लोगों में नाराजगी है.

पब्लिक टॉयलेट और नालियों का बुरा हाल
दरेसी नंबर 1 पर बना पब्लिक टॉयलेट की सफाई नहीं हो रही है टाइल्से टूटी हुई है लेडीज टॉयलेट का बहुत बुरा हाल है नालियां साफ नहीं हो रही है हो सकता है इस बार व्यापारियों को डेंगू की बीमारी हो सकती है.

ये हैं हालात
चिम्मन चौराहे से शनिदेव मंदिर तक मंगलवार को किसी भी खंभे में रोशनी नहीं थी. अगर होटल अजय इंटरनेशनल के बाहर उनकी अपनी लाइट न होती तो पूरे बाजार में अंधेरा नजर आता. चौकीदार का कहना है कि अगर उनके पास अपनी टार्च न हो तो अंधेरे में ड्यूटी करना मुश्किल हो जाएगा.
व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगी लाइटें रोशन न हो रहीं हों तो अंधेरा मुश्किल खड़ी कर देगा लेकिन नगर निगम से ज्यादा लोग सतर्क हैं और अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीएफल लगाकर उजाला कर रहे हैं. जरूरी है कि प्रत्येक खंभे पर लाइट लगे.
लगभग एक महीने से रात में अंधेरा रहता है. नगर निगम की ओर से कोई भी स्थायी व्यवस्था नहीं की जाती.
इस मामले में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है अगर सुनवाई नहीं हुई तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई मेयर से मिलेगी.

शहर मे 500 से ज्यादा डेंगू के एक्टिव केसे है लेकिन फिर भी नगर निगम का रवैया जस का तस ही है। इससे ग्राहकों व व्यापारी दोनों की ही सुरक्षा का खतरा है।

  • गोपाल पुर्सनानी, कोषध्यक्ष दरेसी न. 1

व्यापारियों ने मामले में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। त्योहार सिर पर है लेकिन बाजार में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इससे ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्राहकों में कमी होती है।

  • रवी लालवानी, किराना व्यापारी

स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट खराब आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं शिकायत करने का भी कोई फायदा है नहीं क्योंकि कोई सुनवाई नहीं है। सब रामभरोसे चल रहा है।

  • जीवत मूलानी, लक्ष्मी टी सेंटर

शिकायतें करने पर भी नगर पालिका के लोगों द्वारा कोई सुनवाई नहीं है। मुख्य बाजार मार्ग होने के बावजूद भी नगर निगम का कोई व्यक्ति कभी मौके पर नहीं आता। अव्यवस्थाओं के चलते व्यापार प्रभावित होता है।

  • मुन्नालाल अग्रवाल,

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Private Bus Collide on Yamuna Expressway in Agra, 12 injured#Agra

आगरालीक्स…. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, आगे चल रही...

बिगलीक्स

Agra News : Male infertility cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पुरुषों में बांझपन की समस्या तेजी...

बिगलीक्स

Agra News : Adani Group entry in Agra for Rooftop Solar Power Plant#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अडानी ग्रुप ने अपना वेयर हाउस...

बिगलीक्स

Agra News : Brain stroke cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …आगरा में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भी बढ़ गए हैं, ब्रेन...