आगरालीक्स… लखनऊ के इंटौजा इलाके में देर रात एक कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का चैंबर फटने से दो लोगों की मौत के बाद आगरा के कोल्ज स्टोरेज में सजगता बढ़ा दी गई है।
आगरा के सभी कोल्डस्टोरेज सभी तरह की जांच और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के साथ उद्यान विभाग की एनओसी के बाद चालू किए गए हैं।
विभाग करता है जांच, आते हैं इंजीनियर
आगरा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के महासचिव राजेश गोयल ने बताया कि आगरा के कोल्ड स्टोर आलू भंडारण सत्र शुरू होने से पहले ही पूरी तरह से चेक किए जाते हैं। शीतगृह संचालक स्वयं कोल्ड स्टोरेज की पूरी तरह से जांच कराते हैं। इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा भी सुरक्षा के पूरी तरह से मानक पूरा करने पर ही इसकी अनुमति देते हैं। विभागीय इंजीनियर भी कोल्ड स्टोरेज की जांच करने के लिए आता है।
आलू भंडारण सत्र शुरू होते ही करते हैं मानक पूराः गोयल
उन्होंने बताया कि शीतगृह संचालक जरा सी खामी की वजह से अपना और किसी तरह का कोई अन्य नुकसान नहीं होना देना चाहते हैं। पूरी तरह से सजगता बरती जाती है। लखनऊ में हुए हादसे की जानकारी मिली है औऱ इसके बाद सजगता को और बढ़ा दिया गया है। उन्होंने लखनऊ में विन्देश्वरी कोल्ड स्टोरज में हुए हादसे पर दुख भी व्यक्त किया।
लखनऊ हादसे में गई है दो मजदूरों की जान
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के कोल्ड स्टोर में हुए अमोनिया गैस का चैंबर फटने से शीतगृह की पूरी बिल्डिंग ढह गई। काम कर कर रहे दस मजदूर दब गए।
साठ हजार बोरे आलू का नुकसान
पुलिस ने मलबे में घायलों को बाहर निकाला, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। आठ घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस दौरान करीब 60 हजार बोरे आलू का नुकसान भी हुआ है।