Agra News: Agra’s land mafia Chetan Jadaun’s property worth more
Strict lockdown in China broke people’s patience, demonstrations in 13 cities, no help if building caught fire
नईदिल्लीलीक्स…चीन में सख्त लॉकडाउन को लेकर लोगों का धैर्य टूटा। 13 शहरों में राष्ट्रपति के खिलाफ लोग सड़कों पर। अग्निकांड में राहत देरी से पहुंची 10 मरे
‘शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो‘ के नारे
चीन में सख्त कोरोना नीति को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। देश के 13 बड़े शहरों में लॉकडाउन को लेकर राष्ट्रपति शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो’ के नारे तख्ती लेकर लगाए जा रहे हैं।
इमारत में आग से दस मरे, समय पर नहीं मिली मदद
उमरूकी शहर में आज एक 23 मंजिला इमारत में आग लग गई। गुस्साए लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण राहत और बचाव कार्य में देरी हुई, जिसकी वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। इसकी वजह से लोगों में गुस्सा है।
प्रदर्शनकारियों को रोकने को कालीमिर्च का स्प्रे
मध्य उरुमकी रोड पर आधी रात को एकत्र प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने काली मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल किया। बहुत से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
समय पर इलाज नहीं मिलने से मरे लोग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों की मौत के पीछे प्रतिबंधों के चलते लोगों को समय पर इलाज न मिलना बताया जा रहा है। प्रतिबंधों के चलते लाखों लोग घरों में कैद हैं।
सफेद कागज लेकर प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजिंग के शिंघुआ यूनिवर्सिटी परिसर में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी विरोध का प्रतीक बन चुकी ‘कोरे कागज की शीट’ लिए हुए थे। वहीं, शंघाई में लोग शी चिनफिंग के नेतृत्व वाले कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध में नारे लगाते दिखे। प्रदर्शनकारी ‘शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी पद छोड़ो’, ‘चीन को अनलाक करो’ जैसे नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी पीसीआर टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं।
।