Agra’s youth lost one lakh rupees in greed of gold bricks at half price, two people in custody
अलीगढ़लीक्स… हरदुआगंज के साधु आश्रम रोड पर पनेठी के पास आगरा का युवक सोने की ईंट के लालच में एक लाख रुपये गंवा बैठा। दो हिरासत में।
सेना में तैनात है ठगी का शिकार युवक
आगरा के थाना बासौनी क्षेत्र के मुकंदपुरा निवासी अरुण सेना में है। पुलिस के मुताबिक अरुण ने बताया कि करीब 12 दिन पहले उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया था। युवक ने सोना आधी कीमत में देने की बात कही। ईंट की फोटो भी भेजी। ईंट का वजन करीब 200 ग्राम बताया गया। अरुण की लगातार उससे बातें होती रहीं।
भाई,दोस्त के साथ गया था अलीगढ़
इस पर अरुण को अपने भाई अमित उर्फ भोलू से यह बात साझा की। इस पर वह भी विश्वास में आ गया। इस पर आरोपितों ने उन्हें पनेठी बार्डर के पास बुलाया। अरुण अपने भाई व दोस्त के साथ वहां ले गया, जहां चार लोग तीनों लोगों से मिले और फिर खेत में एकांत जगह पर ले गए। वहां एक लाख रुपये ले लिए।
ईंट नकली होने की पता चलते ही दो को पकड़ा
अरुण ने ईंट की चांज की तो पता चला कि सोना नकली है और विरोध किया। इस पर दो आरोपित रुपये लेकर भाग गए। दो लोगों को पीड़ितों ने ही दबोच लिया।
पुलिस पकड़े गए लोगों से कर रही है पूछताछ हरदुआगंज थाना प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि अरुण ने घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।