Agra news: Nikku Chowdhary, accused of shooting and killing sister and injuring sister-in-law, arrested
आगरालीक्स… आगरा में बहन की गोली मारकर हत्या करने व भाभी को घायल करने का आरोपी निक्कू चौधरी गिरफ्तार। बच्चों को लेने आया था।
बहन और भाभी से हो गया था विवाद

भाई की गोली से मृत पूनम का फाइल फोटो।
शाहगंज के जोगीपाड़ा निवासी ललित चौधरी उर्फ निक्कू चौधरी शातिर शूटर ओपीलाला का भतीजा है। दो दिन पूर्व निक्कू का अपनी बहन पूनम चौधरी और भाभी नीरू चौधरी से विवाद हो गया।
बहन के सिर में गोली लगने से हुई मौत
निक्कू ने इस पर अवैध पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें सिर में गोली लगने से उसकी अविवाहित बहन पूनम की मौके पर मौत हो गई। भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कर दिया था।
चाचा की पिस्टल से मारी थी गोली
पुलिस के मुताबिक संपत्ति के विवाद में निक्कू ने अपने चाचा शातिर बदमाश ओपी की पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया था और अपनी ससुराल मथुरा भाग गया था।
बच्चों को लेने आने के दौरान हत्थे चढ़ा
हत्या के बाद उसके दो बच्चे घर पर रह गए थे, जिन्हें लेने के लिए वह सोमवार को घर आया तो पुलिस ने सूचना मिलने पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया।