आगरालीक्स.. आगरा में स्कूल की छुटटी के बाद अभिभावकों को फोन आ सकता है कि वैन को आरटीओ ने पकड लिया है आप अपने बच्चों को ले जाएं। आरटीओ की चेकिंग से बच्चों को धूप में खडा होना पड रहा है।
आरटीओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, मंगलवार को आगरा कैंट क्षेत्र में आरटीओ ने चेकिंग की। सेंट क्लेयर्स स्कूल की छुटटी के समय आरटीओ की टीम पहुंच गई। स्कूल से वैन में बैठकर बच्चों के बाहर निकलते ही रोक दिया, वैन के दस्तावेज देखे। इस दौरान बच्चों को वैन से उतार दिया गया। धूप और उमस में बच्चे परेशान रहे, वैन के मानक पूरे न होने पर आरटीओ की टीम द्वारा अभिभावकों को फोन कराया गया कि वे अपने बच्चों को ले जाएं। इस पर अभिभावकों ने मना कर दिया।
स्टाफ को भेजकर घर पहुंचाए बच्चे
अभिभावकों के मना करने पर आरटीओ द्वारा स्टाफ को भेजकर बच्चों को घर तक पहुंचाया गया। स्कूल की छुटटी के समय आरटीओ द्वारा की जा रही चेकिंग और बच्चों के धूप में खडे रहने से परिजनों में आक्रोश है। आरटीओ ने चेकिंग के दौरान आठ स्कूल वैन को पकडा, वैन के मानकों की जांच की। वहीं, दो बसों को सीज कर दिया है और पांच वाहनों का चालान किया है।
हटा दें 15 साल पुराने वाहन
एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार सिंह ने 15 साल पुराने, दो पहिया, कार सहित अन्य वाहनों को हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया है। उनका कहना है कि 15 साल पुराने वाहनों का टीटीजेड में चलाना प्रतिबंधित है, ये अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर दूसरे जिलों में वाहन की बिक्री कर सकते हैं। इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है इसके बाद पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।