इलाहाबाद के धूमनगंज थाने में तैनात एक दारोगा विवेकानंद चौराहा के समीप रहने वाली महिला के पीछे पडा हुआ था, वह उसे आते जाते हुए परेशान करता था और छेडखानी करने लगता। शाम को दारोगा महिला के घर में जबरन घुस आया और उससे अभद्रता करने लगा। इससे महिला भयभीत हो गई, खुद को बचाने के लिए उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया। इस पर दारोगा उसे बाहर आने के लिए कहने लगा, उसने हद पार करते हुए अपने कपडे उतारना शुरू कर दिया, इस पर महिला ने उसका मोबाइल में पफोटो ले लिया, जब तक दारोगा अपनी शर्ट उतार चुका था, पफोटो खींचे जाने
फाइल फोटो
की जानकारी होते ही दारोगा भाग खडा हुआ। इस मामले में एसपी क्राइम रमाकांत प्रसाद को महिला ने फोटो के साथ तहरीर दी है।
Leave a comment