आगरालीक्स… आगरा में एक बडे रेस्टोरेंट में चिकिन की ग्रेवी को लेकर विवाद हो गया, दरोगा ने वेटर की कनपटी पर रिवाल्वर तान दी, एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
आगरा के सदर में नॉन वेज मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट है, रविवार रात को थाना जगदीश पुरा की अवधपुरी चौकी इंचार्ज लालता प्रसाद वहां पहुंचे, उन्होंने चिकिन का आॅर्डर दिया, कुछ देर बाद उन्होंने वेटर को बुलाया और ग्रेवी देने के लिए कहा, इस पर वेटर ने ग्रेवी दे दी।
अनसुना करने पर भडके दरोगा
दरोगा लालता प्रसाद को ग्रेवी देने के बाद वेटर जाने लगा, इस पर उन्होंने थोडी और ग्रेवी देने के लिए कहा, इसे वेटर ने अनसुना कर दिया और आगे चला गया। इससे दरोगा को गुस्सा आ गया, वे काउंटर पर पहुंच गए, आरोप है कि दरोगा ने गाली गलौज शुरू कर दी। मामा फ्रेंकी के स्टाफ ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, इस पर वे भडक गए। रेस्टोरेंट संचालक दरोगा को शांत कराने लगे तो वे उनसे भी भिड गए, इससे सदर बाजार में अफरा तफरी मच गई।
एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
100 नंबर पर सूचना करने पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने मामला शांत करा दिया। इसके कुछ वीडियो भी सामने आ गए हैं, यह मीडिया में आने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया। एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे ने आरोपी दरोगा लालता प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है।