आगरालीक्स…(5 June 2021 Agra) आगरा के रहने वाले एक सब—इंस्पेक्टर ने थाने की छत पर खुद को गोली मारी. परिजनों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
किरावली के रहने वाले थे राहुल
आगरा के किरावली में रहने वाले और दिल्ली पुलिस में सब—इंस्पेक्टर राहुल इंदौलिया ने थाने की छत पर खुद को गोली मारकर जान दे दी. युवा सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए सुसाइड से थाने में हड़कंप मच गया. इधर आगरा में रहने वाले परिजनों ने सिस्टम पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. मामला दिल्लीे के पांडव नगर थाने का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूलरूप से नगला श्यौराम के रहने वाले राहुल इंदौलिया किरावली मेन मार्केट के रहने वाले हैं. यहां उनके परिवार का घर व दुकानें हैं. एक साल पहले ही राहुल की शादी हुई थी. राहुल वर्ष 2015 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. इनकी तैनाती वर्तमान में पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने में थी.
आरोप—अधिकारी बना रहे थे दबाव
बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर उन्होंने थाने की छत पर पहुंचकर अचानक खुद को गोली मार ली. जब इसकी जानकारी उनके परिजनों को हुई तो परिवार के लोग दिल्ली पहुंच गए. परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल कुछ समय पहले से मानसिक रूप से परेशान थे. परिजनों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था. एसएचओ पांडव नगर विद्या सागर सिंह के व्यवहार के कारण भी राहुल परेशान थे. परिजनों का आरोप है कि एसएचओ ने उनको डेढ़ सौ विवेचनाएं दे दी थीं. इसके कारण राहुल बहुत परेशान थे. वे अक्सर फोन पर परिजनों को एसएचओ द्वारा विवेचनाओं को लेकर बनाए जा रहे दबाव की बात किया करते थे और कहते थे कि इसके कारण बहुत परेशान हूं. इसके कारण राहुल नौकरी भी छोड़ना चाहते थे. राहुल की खुदकुशी के बाद परिजनों ने अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे मामले को बताया है. उन्होंने कहा कि आरोपी और दबाव बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.