Sugar and bread rates also increased before the festival, know the latest price#agranews
आगरालीक्स…(11 October 2021 Agra News) त्योहार से पहले चीनी और ब्रेड के रेट भी बढ़े. जल्द इतने रुपये किलो मिलेगी चीनी. फास्ट फूड भी हुआ महंगा. पढ़ें पूरी खबर
4 रुपये महंगी होगी चीनी
त्योहार से पहले महंगाई चरम पर होती जा रही है. पेट्रोल—डीजल हो या फिर एलपीजी. खाद्य तेल हो या फिर अन्य सामान. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब चीनी और पाव ब्रेड के दामों में भी इजाफा किया गया है. मीडिया रपोर्ट के अनुसार चीनी के थोक दामों पर 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. अभी तक चीनी 41 रुपये प्रति किलो मिल रही थी लेकिन अब इस में 4 रुपये प्रति किलो और रेट बढ़ जाएंगे.
पाव ब्रेड भी महंगा
इधर पाव ब्रेड भी महंगा हुआ है. जानकारी के अनुसार 700 ग्राम और 300 ग्राम वाले ब्रेड का पैकेट पर 5 रुपये की बढ़ोती की गई है. वहीं 350 ग्राम वाला ब्राउन ब्रेड 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये का हो गया है. 12 पीस वाला पाव का पैकेट 20 रुपये की जगह अब 25 रुपये का हो गया है. दाम बढ़ने से फास्ट फूड्स के रेट भी बढ़ना शुरू हो गए हैं.