Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Suicide prevention clinic for farmers in institute of mental health Agra
आगरालीक्स….फसल बर्बाद होने से आगरा में किसान आत्महत्या करने लगे हैं। यहां करीब एक महीने में 34 किसानों की मौत हो चुकी है। इसमें से कई किसानों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की तो कुछ ने आग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली । दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे है. इसे देखते हुए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा में डिस्ट्रेस सुसाइड प्रिवेंशन हेल्प क्लीनिक शुरु किया गया है। संस्थान के निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि एक टीम संस्थान की ओपीडी में उन किसानों का इलाज करेगी जो फसल बर्बाद होने पर सुसाइड करने की ठान चुके हैं। अधीक्षक डॉ दिनेश राठौर ने बताया कि संस्थान की टीम अलग अलग क्षेत्रों में जाएगी, वहां जाकर मानसिक रुप से कमजोर हो चुके किसानों की काउंसिलिंग करेगी। गांव प्रधान, राजनैतिक दल से जुडे कार्यकर्ता और समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर किसानों को भरोसा दिलाया जाएगा कि जो नुकसान हो चुका है, उससे परेशान न हों। यह जिंदगी का अंत नहीं हैं। सब मिलकर मदद करेंगे तो कर्ज भी चुक जाएगा और भूखे भी नहीं मरना होगा।