Surya Kumar Yadav’s dismissal became controversial, Questions raised on third umpire
आगरालीक्स….पहले ही मैच में धाकड बल्लेबाजी करने वाले सूर्य कुमार यादव का आउट होना बना विवादस्पद…सहवाग ने थर्ड अंपायर का उड़ाया मजाक तो कई पूर्व क्रिकेटरों ने उठाए सवाल..आप भी बताएं क्या ये आउट है?
छक्के के साथ की इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत
अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने उतरे सूर्य कुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. सूर्य कुमार यादव ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर की जोरदार शुरूआत की. यही नही सूर्य कुमार यादव ने 28 गेंदों पर अपनी टी—20 मैच में पहली फिफ्टी भी पहले मैच में मार दी. तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलने वाले सूर्य कुमार यादव का आउट होना विवादस्पद बन गया है. थर्ड अंपायर द्वारा उन्हें आउट दिए जाने पर भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने निराशा जताई है और थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते हुए आउट के डिसीजन को गलत बताया है. भारत के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो थर्ड अंपायर का मजाक उड़ाते हुए आंखों पर पट्टी बंधा होना बताया है.
ऐसे हुए आउट
दरअसल 13वें ओवर के बाद जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन बॉलिंग करने आए तो उनकी पहली गेंद पर ही सूर्य कुमार यादव ने एक जोरदार छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद बो भी सूर्य कुमार ने शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर मौजूद मलान ने उन्हें कैच आउट कर लिया. ये कैच आउट क्लियर नहीं था, जिसके कारण फील्ड अंपायर ने साफ्ट सिग्नल आउट देकर इसका फैसला थर्ड अंपायर को रैफर कर दिया. रिव्यू में ये साफ नजर आ रहा था कि गेंद धरती को छू रही थी और वह क्लियर तरीके से कैच नहीं हुई थी. लेकिन कई एंगल से देखने के बाद थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया. लेकिन ये आउट होना विवादास्पद बन गया है.