आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा में विवाहिता की मौत. मुंह से निकल रहे थे झाग. 7 महीने पहले हुई थी शादी. पुलिस कर रही जांच
फतेहपुर सीकरी का है मामला
आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की शादी सात महीने पहले ही हुई थी. उसके मुंह से झाग निकल रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर मायके पक्ष के लोगों ने आशंका जताई है कि विवाहिता की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के राजा की मंडी में रहने वाली 19 वर्षीय मोना की शादी सात महीने पहले फतेहपुर सीकरी के भवनपुरा में रहने वाले सूरज सिंह के साथ हुई थी. शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे मोना के परिजनों को सूचना मिली कि मोना की मौत हो गई है. इस पर जब वे वहां पहुंचे तो मोना के मुंह से झाग निकल रहे थे.
इस संबंध में मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मोना के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महेश कुमार स्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने गांव पहुंचकर जानकारी ली पुलिस को पहुंचने से पूर्व ही आरोपी ससुराल पक्ष के लोग भाग खड़े हुए. परिजनों ने विवाहिता को विषाक्त देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.