आगरालीक्स टी-20 वर्ल्डकप 2022 के ग्रुप ए के मैच में नीदरलैंड ने नामीबिया को हराया। श्रीलंका की यूएई से भिड़ंत। पैट कमिंस आस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान।
नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर किया था उलटफेर
आस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप-22 के ग्रुप स्टेज के मैचों में श्रीलंका को हराकर उलटफेर करने वाली नामीबिया की टीम ने आज नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नामीबिया की टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 121 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
पैट कमिंस को मिली वनडे टीम की कप्तानी

दूसरी ओर आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वनडे टीम के लिए नये कप्तान के रूप में पैट कमिंस का चयन करते हुए इसकी घोषणा की है। पैट कमिंस तेज गेंदबाज हैं।
श्रीलंका ने तेज शुरुआत की
ग्रुप स्टेज के दूसरा मैच श्रीलंका और य़ूएई के बीच खेला जा रहा है। यूएई ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। श्रीलंका ने तेज शुरुआत की है। समाचार लिखे जाने तक 2.2 ओवर में बिना विकेट खोये 21 रन बना लिए थे।